(फरार पांच आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी पुलिस टीमें)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के डेबरिया गांव में चार दिन पहले युवक रामकरन की लाठी-डंडो से पीट-पीट कर हत्या के मुख्य आरोपी को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फरार अन्य पांच आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है।ज्ञात हो मोहनलालगंज के डेबरिया गांव निवासी रामकरन का पड़ोस में रहने वाली युवती से बीते कई सालो से प्रेम प्रसंग चल रहा,लेकिन इसी बीच परिजनो ने युवती का विवाह कही ओर तय कर दिया,जिसकी भनक रामकरन को लगी तो प्रेमिका समेत उसके घरवालो पर शादी के लिये दबाब बनाने के साथ परेशान करने लगा,जिससे नाराज युवती के पिता उमाशंकर ने अपने भाई शत्रोहन,अमित,गंगाविशुन,दयाशंकर उर्फ प्रदीप,जमुना ने लाठी-डंडो से पीट-पीटकर 14अप्रैल को हत्या कर दी थी। मृतक के पिता कालिका कि तहरीर पर हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस की कई टीमें आरोपियों की धरपकड़ के लिये लगाई गयी थी।सोमवार को पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी उमाशंकर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया फरार अन्य पांच आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमो को लगाया गया है जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।