कन्नौज, कैशलेस इकोनामी के इस युग में चोर भी हाईटेक होते जा रहे हैं। उन्होंने ठगी और चोरी के नए-नए हथकंडे अपनाना शुरू कर दिया। ऐसे में इन चोरों से निपटना भी पुलिस के समक्ष एक बड़ी चुनौती है। ताजा वाकया सामने आया है देश की इत्रनगरी कहे जाने वाले कन्नौज जिले से। जहां चालाकी से एटीएम कार्ड बदल कर रुपये निकालने वाले दो शातिर युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 40 एटीएम कार्ड, एक स्विफ्ट डिजायर कार, तमंचा व चाकू बरामद किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।शुक्रवार को सदर कोतवाली में जानकारी देते हुए सीओ सिटी शिवप्रताप सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक विकास राय व सरायमीरा चौकी प्रभारी कमल भाटी ने अशोक नगर स्थित आइसीआइसीआइ बैंक के बाहर से कुछ बदमाशों काे पकड़ा है। इनमें जनपद कासगंज के थाना सोरों अंतर्गत ग्राम प्रह्लादपुर निवासी अजय यादव उर्फ बबलू तथा इसी जनपद के ग्राम पहाड़पुर निवासी दुर्वेश कुमार शामिल हैं। इनके पास से 40 लोगों के एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं, जिनके माध्यम से ये लोग धोखाधड़ी करते थे। अजय के पास से एक तमंचा व दो कारतूस, एक मोबाइल व चोरी के 800 रुपये बरामद हुए हैं। वहीं, दुर्वेश के पास से एक चाकू, मोबाइल फोन व चोरी के 925 रुपये मिले हैं। इसके अलावा एक स्विफ्ट डिजायर कार भी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। दोनों के खिलाफ कासगंज, सोरों व कन्नौज में कई मुकदमे दर्ज हैं।सीओ सिटी ने बताया कि दोनों युवक शातिर हैं। वह एटीएम केबिन में खड़े रहते हैं, जब कोई बुजुर्ग या कम पढ़ा-लिखा व्यक्ति रुपये निकालने आता है तो उसकी मदद के बहाने वह चालाकी से एटीएम कार्ड बदल लेते हैं और किसी अन्य एटीएम से रुपये निकाल कर भाग जाते हैं। दोनों ने कन्नौज, फर्रुखाबाद व बदायूं समेत कई जिलों में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस कई दिन से इनकी फिराक में थी।