Breaking News

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 2378 करोड़ 32 लाख की धनराशि स्वीकृत ।

 

 

लखनऊ खबर दृष्टिकोण | उ प्र उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशो के क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत भारत सरकार से प्रशासनिक मद रहित प्राप्त केन्द्रांश की प्रथम किश्त के द्वितीय अंश की धनराशि रूपये 154947.74100 लाख के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्ययक में अनुदान संख्या-13 में प्राविधानित केन्द्रांश की अवशेष धनराशि रूपये 142699.30875 लाख एवं उसके सापेक्ष मैचिंग राज्यांश की अवशेष धनराशि( रूपये 95132.86917 लाख रूपये नौ सौ इक्यावन करोड़ बत्तीस लाख छियासी हजार नौ सौ सत्तरह मात्र ) कुल धनराशि रूपये 237832.17792 लाख की वित्तीय स्वीकृति उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदान की गयी है। इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन ग्राम्य विकास विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश यह निर्देश दिए गए कि स्वीकृत धनराशि का व्यय अनुमोदित परियोजना योजना के दिशा निर्देशों गाइडलाइंस एवं संगत नियमों के अनुसार किया जाए।उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि ग्राम्य विकास आयुक्त द्वारा संबंधित जनपदों की मांग आवश्यकता का परीक्षण करते हुए धनराशि आवंटित की जाएगी। उप मुख्यमंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि योजना के अंतर्गत स्वीकृत की गई धनराशि स्टेट नोडल बैंक अकाउंट से पीएफएमएस के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के खाते में शीघ्रातिशीघ्र अंतरित की जाय।

About Author@kd

Check Also

कांवरिया मंडल ने विशाल भंडारे का किया आयोजन

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। मोहनलालगंज। निगोहां में सोमवार को कांवरिया मंडल के द्वारा विशाल भंडारे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!