आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण। कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में एक दवा कंपनी के स्टॉकिस्ट ने कम्पनी क्षेत्रीय सेल्स मैनेजर को शनिवार को अपने घर बुलाकर कंपनी के मालिक एवं उसके सीनियर संग मिलकर बेरहमी से जमकर मारा पीटा और उसके मोबाईल फोन तक तोड़ डाले। अचेत हो जाने पर आरोपियों ने उसे सड़क पर फेक दिया। होश में आने के बाद पीड़ित ने अपने मित्र को घटना की जानकारी दे अपना इलाज करा स्थानीय थाने पर आरोपियों के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि मूलरूप से जनपद गोरखपुर मोहल्ला छोटे गाजीपुर थाना कोतवाली सदर के रहने वाले राजेन्द्र कुमार गुप्ता ( प्रभाकर) पुत्र स्व0 श्यामलाल गुप्ता कृष्णा नगर क्षेत्र में किराये के मकान में रहकर क्योरो फार्मा स्युटिकल्स में एएसएम पद पर कार्यरत थे और कंपनी द्वारा क्योरो फार्मा के स्टाकिस्ट वीर बहादूर सिंह निवासी सिन्धु नगर कृष्णानगर लखनऊ के निर्देशन में काम करता था।। पीड़ित का आरोप है कि माह दिसम्बर से वेतन न मिलने पर उसने 30 मार्च को काम छोड़ देने के बाद जब अगले दिन कंपनी के मालिक हेमन्त शर्मा से वकाया वेतन की माँग किया तो हेमन्त शर्मा ने जनपद उन्नाव के एनएसएम पद पर कार्यरत नदीम अर्शी के पास हिसाब लेने के लिए भेज दिया गया जहाँ से उसने 63075 रूपये कंपनी में जमा करा दिया था। जिसके बाद भी उसका बकाया वेतन नहीं दिया गया वहीँ शनिवार सुबह कंपनी के स्टॉकिस्ट ने वीर बहादूर सिंह फोन कर उसे अपने आवास पर बुलाया जिसपर जब वह उनके घर पहुंचे तो उनका नौकर छोटू उन्हें जबरन अंदर ले गया और भद्दी भद्दी गालियाँ देते हुए कहने लगे की हेमन्त शर्मा के कम्पनी में काम नही करोगे तो तुम्हे जान से खत्म कर देगें । यह कह वीर बहादूर सिंह व उसके नौकर ने लात घूसो व डन्डे से प्रहार कर बेरहमी से मारने लगे और फोन तोड़ डाला बेहोश हो जाने पर अधमरा समझकर रोड पर फेक दिऐ। होश में आने पर किसी तरह पीड़ित ने अपने मित्र को फोन कर बुलाया और प्राथमिकी उपचार करा स्थानीय थाने पर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत की। पुलिस ने शिकायत पर मारपीट,गाली गलौज,धमकी ,तोड़फोड़ एवं अमानत में ख्यानत की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है।