खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग|आशियाना थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने एक घर से महिला का कीमती मोबाइल फोन पार कर दिया। पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि मूल रूप से पंडारा नवाबगंज बाराबंकी निवासिनी शबीना पत्नी अतीक के अनुसार वह थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर एल एलडीए कालोनी कानपुर रोड़ में रहती है। बीते 12 जुलाई की तडके अज्ञात चोरों ने उनके घर से कीमती मोबाइल फोन पार कर दिया। जिसकी खोजबीन करने के बाद उन्होंने स्थानीय थाने में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीडिता की शिकायत पर जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।