खबर दृष्टिकोण आलमबाग | आशियाना थाना क्षेत्र के बँगला बाजार एक अनियंत्रित वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से चोटिल मोची की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी। सदमे से उबरे मृतक के परिजनों ने नंबर आधार पर वाहन चालक के खिलाफ स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की है | पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |
आशियाना थाना प्रभारी अनिल पाण्डे ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित मकान संख्या 584क/19 बंगलाबाजार में रहने वाले मृतक के भाई राम प्रसाद गौतम पुत्र स्व देवी प्रसाद गौतम ने बताया कि वह आशियाना थाना क्षेत्र स्थित छाया पब्लिक स्कूल के समाने फुटपाथ पर जूता चप्पल सिलने व बनाने का काम करता है उसके साथ में उसका 35 वर्षिय भाई संतोष भी काम करता था। मृतक के भाई राम प्रसाद के मुताबिक उसका मृतक भाई संतोष बीते 16 जुलाई की शाम को अपनी दुकान बढाने के बाद संतोष वही बैठकर आराम कर रहा था उसी दौरान गाडी संख्या यूपी 32 ई एफ 7837 के चालक बल्लू गुप्ता पुत्र कंतूलाला गुप्तानिवासी छाया पब्लिक स्कूल के सामने बंगलाबाजार थाना आशियाना लखनऊ ने लापरवाही पूर्वक गाडी चलाते हुए मेरे भाई संतोष को टक्कर दिया जिससे मेरा भाई संतोष उसी गाडी में फसकर तीन चार मीटर रगडता व घसीटता चला गया। जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए नजदीकी लोक बंधु अस्पताल ले जाया गया। जहाँ हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेज दिया जहाँ इलाज के दौरान बीते 17 जुलाई को उसके भाई संतोष की मृत्यु हो गई। वही पीडित मृतक के भाई ने बताया कि उसने अपने मृतक भाई संतोष की मौत से पूरा परिवार सदमे में था भाई का क्रियाकर्म से निवृत्त होने के पश्चात् थाने पर लिखित शिकायत की है | शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |
