दैनिक खबर दृष्टिकोण
संवाददाता जालौन।
जालौन .. आगामी दुर्गापूजा, दशहरा, ईद ए मिलाद/बारावफात अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं कुशलता पूर्वक तथा आपसी भाईचारे एवं सामाजिक सौहार्द के साथ मनाए जाने के संबंध में जिला शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि परंपरागत रूप से जो कार्यक्रम व जुलूस आदि आयोजित किए जाते रहे हैं उसी अनुरूप शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होंने पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जुलूस के मार्गों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं को चेक कर लें तथा उन्हें समय से संबंधित विभागों के अधिकारियों से संपर्क करते हुए कार्यों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन के लिए तय किए गए रूट को भी देख लिया जाए तथा विसर्जन स्थानों पर साफ सफाई के साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने त्योहारों के अवसर पर सतर्कता बरतनी के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्योहारों के अवसर पर समुचित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने व तारों आदि कोई विद्युत पोल खराब हो तो उसे तत्काल ठीक कराने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्षा के कारण सड़क में गड्ढे हो गए हैं उन की मरम्मत कराकर ठीक किया जाए तथा जल संस्थान द्वारा पेयजल की नियमित आपूर्ति व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आगामी त्योहारों को दृष्टि में रखते हुए पूजा पंडालों सहित नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था की सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर समस्त उप जिला अधिकारी, सीओ व संभ्रांत नागरिकगढ़ आदि मौजूद रहे।
