सरोजनीनगर। बिजनौर इलाके में शुक्रवार देर रात एक विवाहिता ने डिप्रेशन में आकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वही मृतका के ससुरालीजनों पर दहेज को लेकर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।बिजनौर इलाके के माती गांव निवासी गजोधर प्रसाद शुक्ला के मुताबिक उसने अपनी छोटी बेटी स्वेता की 2018 में रायबरेली के बछरावां स्थिति तिलेंडा गांव निवासी अजीत मिश्रा के साथ शादी की थी। गजोधर का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही लड़की के ससुरालीजन ससुर राजेंद्र मिश्रा, सास, पति अजीत के अलावा जेठ अमित व जेठानी मोनी लगातार दहेज की मांग को लेकर मेरी बेटी को मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान करते थे। जिससे परेशान होकर उसकी बेटी अक्सर अपने मायके में ही रहती थी। इसी को लेकर वह हमेशा डिप्रेशन में रहती थी। आरोप है कि शुक्रवार देर रात इसी से परेशान होकर श्वेता ने पंखे की हुक से साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब मृतका की मां बाथरूम करने नहीं तो घटना की जानकारी हुई। बाद में गजोधर ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मृतका के पिता गजोधर ने लड़की की ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की तहरीर दी है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।