Breaking News

अग्निकांड पीड़ित किसानो के साथ धरने पर बैठे भाकियू नेता

 

(एसडीएम व अधिशासी अभिंयता ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित किसानो को तत्काल मुआवजा दिलाये जा‌ने सहित जर्जर लाइन के तार व इंसुलेटर बदलने का दिया आश्वासन,धरना हुआ समाप्त )

मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के गनियार गांव में हाइटेंशन लाइन का तार टूटकर खेतो में गिर गया था जिसके चलते ढाई दर्जन किसानो की 28बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी थी।पीड़ित किसानो ने बिजली विभाग के स्थानीय अफसरो पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये मुकदमा दर्ज कराये जाने की मांग की थी ओर कार्यवाही ना होने पर मौके पर धरना प्रदर्शन की बात कही थी।सोमवार को भारतीय किसान यूनियन(अराजनैतिक) के प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम वर्मा की अगुवाई में सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओ ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित किसानो के साथ आग लगने से जले खेतो में धरने पर बैठ गये ओर तत्काल मुआवजा दिलाये जाने समेत बिजली विभाग के लापरवाह अफसरो पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग पर अड़ गये।भाकियू नेताओ द्वारा धरना प्रदर्शन की सूचना पाकर उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य व अधिशासी अभिंयता विशाल कुमार त्रिपाठी के साथ मौके पर पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम वर्मा से वार्ता कर तत्काल प्रति बीघा 12कुन्तल गेहूं व अतिरिक्त भूसे का भुगतान पीड़ित किसानो को देने का आश्वासन दिया।वही मौके पर मौजूद अधिशासी अभियन्ता विशाल कुमार त्रिपाठी ने कहा जिस जर्जर लाइन की वजह से किसानो की फसले जली है उनके तार,इंसुलेटर ,10दिनो के अंदर बदलने की बात कही.तब जाकर मौके पर मौजूद किसानो का आक्रोश शांत हुआ।जिसके बाद भाकियू नेताओ ने आमसहमति के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया।धरना प्रदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष शिव कुमार सिहं,जिलाध्यक्ष राजेश रावत,मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा,मंडल महामंत्री दिलराज सिहं,मंडल सगंठन मंत्री राज कुमार यादव,जिलामहामंत्री संत लाल पटेल,तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार वर्मा,बद्री प्रसाद रावत, ब्लाक अध्यक्ष लालता प्रसाद पटेल समेत सैकड़ो की संख्या में किसान मौजूद रहें।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!