जीआरपी अयोध्या कैन्ट ने मुखबिर कि सूचना के आधार पर एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन बरामद।
जीआरपी अयोध्या कैन्ट ने मुखबिर कि सूचना पर एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन व रुपए बरामद।
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अयोध्या कैन्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर कि सूचना पर एक शातिर को
यात्रा के दौरान स्लीपर कोच में यात्रियों के बैग से मोबाइल रुपयों आदि की चोरी करने वाला शातिर अभिषेक पाल पुत्र स्व0 राम सिंह पाल को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से चोरी के एक मोबाइल फोन व नगदी बरामद कि गई है। पूछताछ में शातिर ने अपना परिचय देते हुए बताया।
अभिषेक पाल 36 पुत्र स्व0 राम सिंह पाल निवासी- सेक्टर डी-1 मकान नं0 683 एलडीए कालोनी थाना कृष्णानगर लखनऊ का निवासी है।
आज से करीब 5-6 माह पूर्व छपरा लखनऊ एक्स0 के स्लीपर कोच से एक यात्री के बैग से मोबाइल व पैसा चोरी किया था यह वही चोरी के मोबाइल फोन है जो बरामद हुआ है। फिलहाल पकड़े गए शातिर को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।