एसबीआई कस्टमर केयर बन जालसाजों ने क्रेडिट कार्ड से 69733 रूपये उड़ाए |
आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण | आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक खाता धारक के क्रेडिट कार्ड साइबर जालसाजों ने झांसे में लेकर 69733 रूपये पार कर दिए | अपने संग हुए फ्राड की जानकारी होने पर पीड़ित ने नंबर आधार पर स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया है |
आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर एल 2/346 में रहने वाले नीलेश प्रताप श्रीवास्तव के मुताबिक उनके पास बीते 25 मार्च की शाम एक नंबर से कॉल आया | कॉलर ने अपने को एसबीआई कस्टमर केयर का बताते हुए उसके क्रेडिट कार्ड के विषय में जानकारी दी जोकि एकदम सही था और कहा कि आपके कार्ड प्रोटेक्शन लगा हुआ है जिसका चार्ज 2499 रू है अगर हटाना चाहते है तो आपका 2499 रुपये वापस हो जायेगा | और कहा कि मै लॉग इन करती हूँ जिससे आपके कार्ड का प्रोटेक्शन बन्द कर दिया जायेगा एक ओटीपी मैसेज द्वारा आएगा जिसे आप बता दे खाता धारक के ओटीपी बताते ही क्रेडिट कार्ड से एक बार में ही 69733 रुपये निकल गए जिसके जानकारी दोबारा फोन आने पर उन्हें दी गई कि आपके साथ फ्राड हो गया है | पीड़ित के मुताबिक उसने 10 मार्च को ही क्रेडिट कार्ड लिया था और पंद्रह दिनों में ही उसके साथ यह फ्राड हो गया | जिसकी शिकायत साइबर सेल में कर स्थानीय थाने पर की है | पुलिस ने नंबर आधार पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
