रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
लाठियों से पीटकर अधेड़ को उतारा मौत के घाट
पुरवा-उन्नाव:- मामला थानाअसोहा क्षेत्र के गांव टेढ़वा बम्हना से सम्बन्धित है जहां के रहने वाले एक अधेड़ को उसके पड़ोसी ने लाठियों से पीट पीट कर हत्या कर दी। मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने संगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना बीती रात की बताई जा रही है।
प्राप्त विवरण के अनुसारअसोहा थाना क्षेत्र अंतर्गत टेढ़वा बम्हना गांव के रहने वाले 45 वर्षीय राम भजन रावत पुत्र मैकू मंगलवार देर रात अपने घर के बाहर बने बरामदे में सोने के लिए लेट गया। तभी पड़ोस में रहने वाले रजनीश नशे की हालत में राम भजन के घर के पास गाली गलौज कर रहा था। राम भजन ने गाली देने से मना करने पर नाराज पड़ोसी रजनीश ने लाठी से हमला कर दिया। शोर सुनकर बचाने आई राम भजन की पत्नी केतकी से भी पड़ोसी रजनीश व उसके परिजनों ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी। दौरान मारपीट राम भजन के सिर पर लाठी लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजनों ने उसे रात में ही निजी अस्पताल में
