(निगोहां थाना क्षेत्र के शेरपुर लवल गांव में ट्रक चालक ने पत्नी को घर में बंदकर दी जान,जेब से मिला सुसाइड नोट)
मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के शेरपुर-लवल गांव में बीते सोमवार की देर रात पत्नी को घर के अंदर बंदकर ट्रक चालक ने घर से कुछ दूर पर स्थित नीम के पेड़ की डाल में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस को मृतक ट्रक चालक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला ।निगोहां के शेरपुर लवल गांव में सुरेन्द्र(32वर्ष)अपनी पत्नी लक्ष्मी व मासूम बेटे शौर्य के साथ रहता था, वो ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।पत्नी लक्ष्मी ने बताया सोमवार की देर रात 12:00बजे के करीब पति सुरेन्द्र अचानक से घर से बाहर निकलने लगे,जिसके बाद वो पीछे दौड़ी तो उसे अंदर बंदकर गेट लाक कर चले गये ओर काफी देर तक वापस नही लौटे,पति को फोन मिलाया तो स्वीच आंफ जा रहा था,रिश्तेदारो को फोन कर सूचना दी,तो आने के बाद बाहर से बंद गेट का दरवाजा खोला,जिसके बाद उनके संग पति को खोजना चालू किया तो घर से कुछ दूर पर लगे नीम के पेड़ में रस्सी के फंदे के सहारे पति का शव लटकता मिला।जिसके बाद मौके पर कोहराम मच गया,सूचना के बाद इंस्पेक्टर विनोद यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर जामा तलाशी ली तो लोवर की जेब से एक सुसाइड नोट मिला,जिसमें मृतक ने अपने मासूम बेटे को सम्बोधित करते हुये लिखा था बेटा मम्मी का ख्याल रखना हमारा परिवार बहुत सुंदर था।इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया मृतक ट्रक चालक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।आत्महत्या करने के कारणो का पता नही चल सका है।