Breaking News

पथरेहटा खंड 6 पर बालू अवैध खनन जारी

 

 

जालौन।। उत्तर प्रदेश सरकार भले ही अवैध खनन को लेकर बेहद सख्त हो गया लेकिन इसका असर जादू बा के बालू घाट संचालकों पर नहीं दिखाई दे रहा है पिछले कुछ दिनों से कदौरा क्षेत्र में संचालित पथरेहटा खंड संख्या 6 पर अवैध खनन को लेकर चर्चा में है ग्रामीणों की मानें तो यहां दिन-रात अवैध खनन जारी है हैवी पोकलैंड मशीनों से सैकड़ों फिट नीचे तक की बालू खुदाई निकासी की जा रही है जबकि मोरम खनन के लिए सतह पर अधिकतम 3 मीटर की सीमा निर्धारित है वहीं दूसरी ओर खंड संचालक निर्धारित सीमा से बाहर भी खनन करने में लगा है पिछली बार जब एसडीएम ने कालपी बालू खंड पर औचक निरीक्षण किया था तब भी खंड की सीमा से बाहर अवैध खनन के संकेत मिले थे जबकि आधार पर एसडीएम ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट किया था कि उक्त बालूखंड संचालक द्वारा पट्टे की निर्धारित सीमा से बाहर भी खनन किया जा रहा है जो भी आजाद है किंतु इसके बाद भी खनन विभाग द्वारा उस पर कोई कारगर कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई शायद इसलिए पट्टा धारक के हौसले बुलंद हैं और वह लगातार अवैध खनन करने में लगा है पट्टा धारक ने जगह जगह अपने लोगों को लगा रखा है जिससे कि मुख्यालय तहसील ने से आने वाली टीम की जानकारी खंड संचालक को पहले से हो जाती है और वहां अधिकारियों व जांच टीम के पहुंचने से पहले ही खनन स्थल उसे पोकलैंड जेसीबी आदि मशीनों हटा देता है यदि कहीं सीमा से बाहर खड़ा हुआ तो उसे भी यथासंभव कुछ हद तक ठीक कर लेता है ताकि अवैध खनन टीम की नजर में ना आए अब देखने वाली बात यह होगी कि अवैध खनन में लिप्त इस मोरम खनन पर प्रशासन किस तरह कार्रवाई करता है

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!