मोहनलालगंज।जमीन की धोखाधड़ी के मुकदमें में डेढ साल से फरार चल रहे एक जालसाज को मगंलवार को मोहनलालगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया गोसाईगंज के मोहारी खुर्द की कलावती ने फर्जी महिला खड़ी कर डेढ साल पहले जालसाजो द्वारा बेशकीमती जमीन बेचने का मुकदमा दर्ज कराया था,मुकदमा दर्ज कराया था,जांच के बाद जालसाज क्रेता अंकित पासवान व गवाह सर्वेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था,जब कि आरोपी धीरज कुमार निवासी चंडीखेड़ा मजरा समेसी थाना नगराम फरार चल रहा था,मगंलवार को पुलिस टीम ने आरोपी धीरज को धर दबोचा।



