लखनऊ खबर दृष्टिकोण | हजरत गंज पुलिस व अपराध शाखा की संयुक्त कार्यवाई में स्थानीय पुलिस ने गैंगेस्टर अधिनियम में वांछित चल 25 हजार रूपये के एक इनामिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि वांछित के अन्य साथी अभी पुलिस के गिरफ्त से दूर है और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है |
हजरतगंज प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा व प्रभारी अपराध शाखा शिवानन्द मिश्रा की संयुक्त कार्यवाई हजरतगंज में थाने 2/3 यूपी गैंगस्टर में वांछित 25 हजार रूपये इनामिया को रविवार रात थाना क्षेत्र के बालू अड्डा चौराहे के पास से गिरफ्तार किया | गिरफ्त में आये वांछित के खिलाफ हजरतगंज थाने में कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर कई धोखाघड़ी व अमानत में ख्यानत की धाराओं में मुकदमा दर्ज है जो अपने साथियो के साथ मिलकर गिरोह बनाकर आम जनता संग ठगी का काम करता था जिसपर पुलिस गिरोह के खिलाफ गिरोहबंद अधिनियम के तहत कार्यवाई कर आरोपियों की तलाश कर रही थी और उन पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था | पुलिस की पूछताछ में शातिर ने अपना परिचय अवनीश कुमार तिवारी पुत्र रमाकान्त तिवारी निवासी ग्राम सरायमंगा पोस्ट बरुआ थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर के रूप में दिया है | पुलिस गिरफ्त में आये वांछित के खिलाफ कार्यवाई कर जेल भेज उसके अन्य साथियो के तलाश में जुटी है |