सौरभ झा
कोंच- बस स्टैंड पर बना सार्वजनिक शौचालय की लम्बे समय से साफ सफाई न होम के कारण गन्दगी का पर्याय बन चुका है जिस कारण लोग शौचालय का उपयोग नही कर पा रहे है।
रोडबेज सरकारी एवँ निजी बस अड्डे पर एक सार्वजनिक शौचालय बना हुआ है इसकी देखरेख के लिए कोई भी सफाई कर्मी वहां नही रखा गया जिस कारण शौचालय में भारी गन्दगी जमा हो गई जिस कारण कोई भी व्यक्ति शौचालय का उपयोग नही कर पा रहा है जबकि स्टेण्ड पर ऐसे कई लोगो प्रतिदिन आते है जिन्हें शौचालय के उपयोग की आवश्यकता होती है शौचालय में वर्षो से न तो पुताई की गई और न ही साफ सफाई हुई है शौचालय की बदहाल स्थिति के कारण बस संचालको में रोष भी है नगर पालिका के सफाई इंचार्ज हरीशंकर निरंजन कहते है कि शौचालय के सफाई के लिए एक सफाई कर्मी की तैनाती की जाएगी।
