लखनऊ खबर दृष्टिकोण । भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव में सोमवार को श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर पंचयाती जैन मंदिर छीपीटोला, आगरा से परम पूज्य आचार्य ज्ञान सागर महाराज जी की शुयोग्य शिष्य गणिनी आर्यिका आर्षमति माताजी के सानिध्य में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। छीपीटोला जैन समाज द्वारा शोभायात्रा में सम्मिलित सभी मुख्य व विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया गया। तत्पश्चात कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, प्रदीप जैन आदित्य भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री, महापौर नवीन जैन तथा प्रदीप जैन आदि ने हरी झंडी दिखाकर भगवान महावीर की रथयात्रा को प्रारंभ किया।
कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने शोभायात्रा में सम्मिलित सभी गणमान्य अतिथियों एवं जनसमूह को भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव की बधाई देते हुए उन्होंने भगवान से सभी लोगों के जीवन में सुख, समृद्धि, वैभव व शांति प्रदान करने की कामना की। उन्होंने कहा कि जैन समाज का दर्शन त्याग पर आधारित है, जिसका वैज्ञानिक आधार भी दृष्टव्य है। हमें इस दर्शन को अंगीकार कर समाज के उत्थान में सहयोग करना चाहिए। समाज की निष्काम सेवा त्याग से ही संभव है।
शोभायात्रा छीपीटोला से साईं की तकिया कलेक्ट्री, धाकरान, सदर भट्टी, मोती कटरा, हॉस्पिटल रोड, किनारी बाजार, रावतपाड़ा, दरेसी नंबर 1, बेलनगंज, पथवारी, धूलियागंज,घटिया होते हुए एमडी जैन इंटर कॉलेज हरीपर्वत में बने कुंडलपुर नगर पहुंची शोभायात्रा में महिलाएं राजस्थानी परिधान केसरिया व लालचुनरी में डांडिया खेलते हुए चल रही थी. पुरूष श्वेत वस्त्र धारण कर केसरिया पटका व पगडि़या पहने हुए थे।
शोभायात्रा में 3 दर्जन से अधिक झांकियां,, पाँच रथ, सात बैंड, 24 घोड़े शामिल थे. भगवान महावीर के जीवन पर आधारित झांकियों के साथ कन्या भूण हत्या, भगवान महावीर भगवान का सन्देश देते हुए, अहिंसा परमो धर्म का सन्देश, सम्मेद शिखर आंदोलन की झांकी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण की झांकी भी शामिल रहीं. रथ पर विराजमान मां जिनवाणी ऐरावत हाथी के रथ पर भगवान महावीर की प्रतिमा विराजमान थी l इस अवसर पर अध्यक्ष दिलीप जैन (बैंक वाले), मंत्री प्रवेश कुमार जैन, कोषाध्यक्ष रावेन्द्र कुमार जैन, प्रवीन जैन नेता जी, अनिल जैन कांटा, दीपक जैन बोतल वाले, विकास जैन, राहुल जैन वासु, शुभम जैन, राहुल जैन और सकल जैन समाज उपस्थित थे l