Breaking News

इटौव्वा गाँव का किनारा, अवैध खनन का सबसे बड़ा सहारा

इटौव्वा गाँव से ओवरलोड बालू व अवैध खनन की ट्रालियां चालू

लहरपुर क्षेत्र खनन माफिया व भ्रस्टाचारियों का बना गढ़

अजय सिंह ब्यूरो चीफ सीतापुर

लहरपुर(सीतापुर)- वर्तमान समय मे जहां सरकार और कर्मचारी स्वयं को पाक व पवित्र बताते हैं तो वही इटौव्वा ग्राम सभा में खनन माफियाओं के द्वारा बालू का अवैध रूप से खनन जारी है ।
सूत्रों का कहना है कि पट्टा एक बीघे का है और कुछ ही घन मीटर का है लेकिन  कई घन मीटर बालू खोदकर और कई अन्य खेतों को खोदकर जिसका पट्टा या फाइल नही पास है उस खेत मे भी अवैध खनन कर सफेद बालू निकाली जा रही है। जिसकी ओवरलोड ट्रालियाँ भरकर लहरपुर क्षेत्र में निकलती है ।कई बार खबरें प्रकाशित होने के बाद भी लहरपुर प्रशासन व खनन विभाग सीतापुर का कोई भी अधिकारी कोई भी कार्यवाही करने से गुरेज करता है। ऐसा प्रतीत होता है कि मानो खनन माफियाओं ने पूरे प्रशासन के सिस्टम को ही हैक कर लिया हो।
और प्रशासन इन खनन माफियाओं के आगे बेबस और लाचार नजर आता है जिन गांव के किनारों से व खेतों के पास ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली निकल जाती हैं उन रास्तों का व खेतों का विनाश हो जाता है और तहसील लहरपुर प्रशासन मुख दर्शक बना रहता है।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

error: Content is protected !!