(पीजीआई में खुले स्टार स्किन व हेयर क्लिनिक में माइक्रो निडलिगं विधि से चेहरे को सुदंर बनाना जायेगा)
मोहनलालगंज।आज की दुनिया में हर कोई सुन्दर दिखना चाहता है। इसी सपने को साकार करने के लिये स्टार स्किन व हेयर क्लिनिक ने मगंलवार को पीजीआई मे अपनी पहली शाखा का शुभारम्भ किया।क्लिनिक का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी दुर्गा प्रसाद मिश्रा ने बार एसोसिएशन अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला व स्टार पैथालांजी के निदेशक सतेन्द्र मिश्रा,डा०आशीष कनौजिया की मौजूदगी में फीता काटकर किया।प्रो०राखी मिश्रा ने बताया क्लिनिक को हमने बहुत ही हाइजनिक और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ लांच किया है जिसमे हम स्किन एंड हेयर की सभी सुविधाय जैसे की पीआरपी ट्रीटमेंट,विभिन प्रकार के लेजर्स, पील्स, फेसयल, मीशोथेरेपी, एंटी एजिंग सर्विसेस (बोटॉक्स,फिलर्स, थ्रेड लिफ्ट,वैम्पायर फेसयल) इत्यादि उपलब्ध करवा रहे है।हमारे यहां माइक्रो निडलिगं विधि से चेहरे को सुंदर बनाने का काम किया जायेगा।हमारी सभी मशीने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की है।इस मौके पर रिटायर्ड पुलिस उपाधीक्षक ओपी मिश्रा,जिला सहकारी बैंक के पूर्व निदेशक अनिल त्रिपाठी,आदित्य प्रकाश त्रिपाठी, डा०सागर, डा०विवेक त्रिपाठी,डा०सिद्वार्थ पटेल,डा०मनीष अवस्थी,डा०सुनील कुमार, वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल शुक्ला,हरि शंकर शुक्ला,राम कुमार मिश्रा,अश्वनी मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार सरोज सिहं,योगेन्द्र तिवारी,अखिलेश द्विवेदी,अनुपम मिश्रा, विजय जायसवाल,ललित दीक्षित व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडे,दिलीप कुमार मिश्रा, दुर्गेश सिहं(दीपू),हंसराज,करन शुक्ला,विनय मिश्रा,अविचल शुक्ला,अभय सिहं,शिवा मिश्रा समेत काफी संख्या में क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहें।