Breaking News

दबंगों ने सरेराह महिला से की छेड़छाड़, पीड़ित महिला को कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी ने तहरीर लेकर थाने से टरकाया

पीड़िता का आरोप पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नहीं की कोई कार्रवाई,

पीड़िता फरियाद लेकर दर दर भटकने को मजबूर,

आलमबाग।

कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित बैकुंठ धाम के निकट दबंगों द्वारा आएदिन धमकी व छेड़छाड़ से परेशान युवती ने 1090 व पुलिस कन्ट्रोल रूम पर शिकायत करने के बाद कृष्णा नगर थाना पहुंचकर कोतवाली प्रभारी से लिखित शिकायत की है। वहीं पीड़ित महिला का आरोप है कि थाना प्रभारी ने दबंगों से सांठगांठ कर उनको बचाने में जुटे हुए हैं। इसलिए पुलिस ने दबंगों के खिलाफ तहरीर लेने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की है। जिसके चलते दबंगों द्वारा आएदिन मिल रही धमकियों से परेशान होकर वह अपनी फरियाद लेकर दर दर भटकने को मजबूर हैं।

कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाली छेड़-छाड़ पीड़िता का आरोप है कि बीते सोमवार शाम वह अपने घर से राशन लेने के लिए निकली थी। उस दौरान बैकुंठ धाम के निकट आरोपी बउवा पाण्डे , नितिन, सनी चौरसिया, सिम्पल चौरसिया व सचिन पाण्डे चार पहिया वाहन रोक कर छेड़खानी करने लगे और लखनऊ न छोड़ने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। किसी तरह दबंगों से अपने को बचाकर पीड़िता ने 1090 व कन्ट्रोल रूम पर पुलिस को सूचना देते हुए स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली पहुंचकर कोतवाली प्रभारी से मदद की गुहार लगाई है। वहीं पीड़िता का आरोप है कि आरोपी गण आएदिन छेड़छाड़ व मारपीट , धमकी देते रहते हैं। लेकिन पुलिस दबंगों के रसूखों के आगे नतमस्तक हो सांठगांठ कर आरोपियों को बचाने में जुटी रहती है इसलिए कोई कार्रवाई नहीं करती है।

कोतवाली प्रभारी कृष्णा नगर महेश दूबे के मुताबिक युवती ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत की है। जिसकी तहरीर लेकर मामले की जांच की जा रही है।

About khabar123

Check Also

निजी फैक्ट्री मालिक ने पेश की मिसाल, बेटे की शादी से पहले कर्मचारियों संग मनाई खुशियां

  फैक्ट्री परिसर में भोज व डीजे पर झूमे कर्मचारी, उपहार पाकर खिले चेहरे…... ख़बर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!