मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के बिन्दौवा में स्थित प्रकृति भारती में मगंलवार को चैत्र नवरात्री की सप्तमी को 1100कन्याओ का पूजन कर उन्हे भोजन कराकर स्कूल किट व दक्षिणा भेट की गयी।इस मौके पर परिसर में 121फलदार वृक्षो का रोपण भी किया गया।आरएसएस के सह प्रान्त प्रचारक मनोज,विभाग प्रचारक राहुल,जिला प्रचारक कृष्ण कुमार,जिला सम्पर्क प्रमुख उमेश,प्रकृति भारती केन्द्र प्रमुख रज्जन जी ने कन्याओ का पूजन कर उन्हे भोजन कराकर दक्षिणी वितरित की।इस मौके पर कन्याओ को पढाई के लिये प्रेरित करने के लिये स्कूल किट का भी वितरण किया गया।समग्र ग्राम विकास के खंड प्रमुख सुशील रावत ने बताया हर वर्ष चैत्र व शारदीय.नवरात्री पर प्रकृति भारती में कन्याओ के पूजन का कार्यक्रम किया जायेगा।इस मौके पर डा०प्रमोद शुक्ला, डा०पी के गुप्ता,डा०वी एस नेगी,डा०रानी अग्रवाल,डा०एस सागर,डा०कैलाश सिहं,डा०विजय दूबे समेत काफी सख्या में स्वंयम सेवक मौजूद रहें।
