Breaking News

मामूली टक्कर पर दबंगों ने कार चालक को पीटा,कार में की तोडफ़ोड़ और किया अगुवा

 

 

खबर दृष्टिकोण |

 

लखनऊ |पीजीआई कोतवाली क्षेत्र की वृन्दावन कालोनी में कार की मामूली टक्कर से स्कूटी सवार जख्मी हो गये।स्कूटी चालक और उसके साथी ने कार चालक की जमकर पिटाई की और उसकी कार को छतिग्रस्त करते हुए उसे जबरन स्कूटी पर बिठा साथ लेकर फरार हो गये।

पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े घटनाएं घटित हो रही हैं लेकिन कोतवाली पुलिस इन बातों से सबक लेने के बजाय बेखबर बनी हुई है।बुधवार की शाम आवासविकास आफिस के पास शहीद पथ अंडरपास के बगल में पंचमखेड़ा निवासी शिवम की कार से स्कूटी सवार दो युवकों को मामूली टक्कर लग गयी।दोनों युवकों ने आपा खोते हुए कार रोकली और चालक शिवम को बाहर खींच लिया, उसे बेतहाशा पीटा,दबंग युवकों ने कार के शीशे छतिग्रस्त करते हुए कार की चाभी अपने कब्जे में लेली और मूकदर्शक बनी भीड़ के बीच से जबरदस्ती चालक शिवम को अपनी स्कूटी पर बैठा कर फरार हो गये।सोशल मीडिया पर सूचना फैलाने पर दबंगों ने उसे सूनसान जगह पर उतार दिया और कार की चाभी दिये बगैर आंखों से ओझल हो गये।

 

काफी देर तक चला ड्रामा,सूचना के बाद काफी देरी तक नहीं पहुंची पुलिस

 

पास एरिये की खुली सड़क पर आधा घंटे से अधिक देर तक बवाल चलता रहा।मौके से कोतवाली निरीक्षक को लोगों ने जानकारी दी लेकिन काफी देर तक पुलिस नहीं पहुंची।प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो मौके पर कोतवाली निरीक्षक अपनी टीम के साथ पहुंचे लेकिन उन्होंने घटना स्थल पर रुकने के बजाय उनकी गाड़ी दूसरी तरफ रवाना हो गयी।यही नहीं चन्द कदमों की दूरी पर खड़ी कंट्रोलरूम की पुलिस भी मूक दर्शक बनी सारा वाकया देखती रही।

मामले पर कोतवाली निरीक्षक बृजेश चन्द्र तिवारी ने बताया कि चालक शिवम अपनी कार लेकर घर चला गया है।शिकायत पर कार्यवाही की जाएगी।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!