सरेनी – ब्लॉक के कपसरी गांव में महान स्वतंत्रता सेनानी व युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्व.डॉक्टर एसएन सुब्बाराव जी द्वारा स्थापित राष्ट्रीय युवा योजना द्वारा ग्राम पंचायत कपसरी में खेले प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान छत्तीसगढ़ के युवा युवा सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार प्रजापति ने यूवाओ के संबोधित करते हुए व महान पुरुष डॉक्टर एस एन सुब्बाराव जी के विचारों से अवगत करते हुए बताया की आज का युवा ही देश का भविष्य है, हर युवा में अपने समाज और देश के लिए सेवा और सहयोग करने की भावना होनी चाहिए तभी हम बेहतर समाज के निर्माण कर पायेंगे। खेल ऐसा माध्यम है जिससे प्रेम भाई चारा बढ़ता है साथ ही खेल के द्वारा शारीरिक मानसिक विकास भी होता है साथ ही मिलकर युवा गीत गाकर सभी बच्चो को प्रभावित किया खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वालो को सील्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया इस प्रतियोगता में ग्राम के युवा प्रांशु ,यश, शिवांक,राज, साहिल, साहिल,अहम, अंश चौधरी, आशीष, राहुल, कृष्णा, दीपांशु, अनुज, सूरज,सन्नीऔर एनसीसी के सक्रिय पूर्व छात्र विवेक सिंह,शिवा प्रजापति व सभी ग्रामीण बच्चे शामिल थे।
