Breaking News

फर्ज़ी कम्पनी बनाकर 12 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले 5 शातिर अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे

 

खबर दृष्टिकोण

 

बाराबंकी। बीते बुधवार को मसौली निवासी बच्चालाल व पत्नी मीरा देवी ने कुछ अन्य पीड़ितों के साथ थाना कोतवाली नगर पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था कि रेखा देवी पत्नी सुनील गौतम निवासी ग्राम शहावपुर थाना मसौली जनपद बाराबंकी अपने आपको रिच डायमण्ड इण्डिया लिमिटेड की एजेन्ट बताकर अपने साथियों के साथ मिलकर अधिक ब्याज का लालच देकर रुपये जमा कराते थे। इन लोगों द्वारा पूरे रुपयों को अभिलेखों में न दिखाकर कम रुपये दिखाये जाते थे। उक्त शिकायत के आधार पर थाना कोतवाली नगर में उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा उक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेकर सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा शनिवार को फर्जी रिच डायमन्ड कम्पनी बनाकर धोखाधड़ी करने वाले 5 अभियुक्तों में अभिकर्ता रेखा उर्फ धर्मावती पत्नी सुनील कुमार गौतम निवासी शहावपुर थाना मसौली जनपद बाराबंकी, शैलेन्द्र कुमार वर्मा पुत्र श्री लालचन्द्र वर्मा निवासी ग्राम व पोस्ट सूरतगंज थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बारांबकी निदेशक, सौरभ वर्मा पुत्र परमानन्द वर्मा निवासी ग्राम व पोस्ट बन्नी खरैला थाना मानपुर जनपद सीतापुर शाखा प्रबंधक, कार्यालय सहायक उपेन्द्र कुमार पुत्र कमलेश कुमार निवासी सादुल्लापुर थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी, क्षेत्रीय कार्यकर्ता अंकित कुमार यादव पुत्र रामहर्ष निवासी मोहिद्दीनपुर थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी को आवास विकास, एल आई सी बिल्डिंग के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशांदेही से 28 अदद पासबुक, 7 अदद डायरी,1 अदद कम्प्यूटर सेट बरामद किया गया। पूछताछ से पता चला कि अभियुक्तों द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में एल.आई.सी. आफिस के निकट आवास विकास स्थित सांई प्लाजा में रिच डायमण्ड इण्डिया लिमिटेड के नाम से फर्जी कम्पनी बनाकर जनता के भोले-भाले व कम पढ़े लिखे लोगों को डेढ़ गुना ब्याज का लालच देकर खाता खुलवाने के पश्चात पैसा जमा कराया जाता है। लोगों से जो पैसा प्रति महीना जमा किया जाता है उसे अभिलेखों में कम अंकित करते हैं। अभियुक्तगण द्वारा कूटरचित दस्तावेज बनाकर अभी तक 1200-1300 लोगों से पैसा जमा किया गया किन्तु किसी को भी पैसा वापस नहीं किया गया। कोतवाली पुलिस ने इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।

About Author@kd

Check Also

अवैध रूप से डेरी संचालन करने पर हटाई गयीं अवैध डेरियां 

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ । नगर आयुक्त के निदेश पर थाना पारा जोन 6 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!