मोहनलालगंज।सिसेण्डी के मीनापुर गांव निवासी मजदूर प्रशान्त रावत ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया कि शुक्रवार की रात वह अपने साथी बलराम के साथ काम से लौटते समय मोहनलालगंज कस्बा मे स्थित पेट्रोल पंप पर अपनी बाइक मे पेट्रोल डलवाने के लिये पहुंचे थे, तभी पीछे से अपने साथियो के साथ आए अमन उर्फ असलम निवासी कस्बा मोहनलालगंज ने पहले बाइक मे पेट्रोल भराने की बात कहते हुए उससे बाइक हटाने को कहा, एतराज करने पर अमन व उसके साथियो ने गाली-गालौज करते हुये बेल्टो से पिटाई शुरू कर दी इसी बीच अमन ने फोनकर अपने सात -आठ साथियो को बुला लिया और दोनो को घसीटते हुए लखनऊ रायबरेली हाइवे पर लाकर पीटना शुरू कर दिया।पेट्रोल पम्प कर्मचारियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी भाग निकले।जिसके बाद पुलिस घायल मजदूरो को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया पीड़ित की तहरीर पर आरोपी अमन समेत उसके अज्ञात साथियों पर मारपीट,जान से मारने की धमकी व एससी/एसटी एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी अमन को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया गया हैं।बाकी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी हैं।