Breaking News

साईबर क्राईम सेल द्वारा संस्था “नवोन्मेष… कुछ तो कहो” के 18वें सत्र में, साईबर अपराध की रोकथाम के लिए किया जागरूक |

 

लखनऊ खबर दृष्टिकोण | लखनऊ चारबाग स्थित रविंद्रालय सभागार में शनिवार को संस्था “नवोन्मेष कुछ तो कहो” के संस्थापक आशीष शुक्ला द्वारा 18वें सत्र में साईबर अपराध की रोकथाम के सम्बन्ध में आयोजित

कार्यशाला में प्रतिभाग करने हेतु साईबर क्राइम सेल टीम द्वारा उपस्थित श्रोतागण को वर्तमान समय में होने वाले साईबर अपराध जैसे सोशल मीडिया सम्बन्धी अपराध, कम्प्यूटर/ई-मेल हैंकिग, एटीएम क्लोनिंग, फोन कॉल फ्रॉड, ऐप्स फ्रॉड, हनीट्रैप, ऑनलाईन सामग्री बेचने व खरीदने सम्बन्धी अपराध, जॉब/हॉलिडे पैकेज सम्बन्धी फ्रॉड के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी एवं वढ़ते साईबर अपराध को कम करने के लिये सभी को जागरुक किया गया, साथ ही साथ समस्त श्रोतागणों के मन में साईबर अपराध के सम्बन्ध में उठने वाले प्रश्नों के उत्तर देकर विधिवत समझाया गया। साईबर अपराध का शिकार होने पर एवं अन्य किसी प्रकार का अपराध घटित होने पर किस प्रकार पुलिस को सूचना दें व किस प्रकार पुलिस सहायता ली जाये, के बारे में बताया गया। इसी क्रम में साईबर अपराध घटित होने पर उसकी सूचना टोलफ्री नम्बर 1930 पर दर्ज कराने एवं आनलाईन पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज कराने की जानकारी दी गई |

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!