मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र में किसान राजेन्द्र प्रताप सिहं की गला दबाकर हुयी हत्या की जांच में जुटी पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे है,जिसके बाद पुलिस रडार पर आये कई संदिग्धो को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ में जुटी है।सदिग्धों से पुछताछ के दौरान शराब के नशे के दौरान हुये विवाद के बाद हत्या किये जाने की वजह जांच में निकलकर सामने आयी।जिसके बाद पुलिस ने इसी दिशा में जांच में जुटी है ओर हत्यारोपी समेत मृतक की गायब साइकिल समेत पासबुक व आधारकार्ड की बरामदी के प्रयास में जुट गयी है।ज्ञात हो निगोहां के नंदौली गांव से लापता किसान राजेन्द्र प्रताप सिहं का बीते बुद्ववार की सुबह शेरपुर -लवल गांव के बाहर हत्या कर फेका गया खून से लतपथ शव पड़ा मिला था,मृतक की साइकिल,पासबुक व आधारकार्ड भी गायब था।जिसके बाद पुलिस ने मृतक के बड़े भाई देवेन्द्र प्रताप सिहं की तहरीर पर अज्ञात के विरूद्व हत्या समेत साक्ष्य गायब करने की धाराओ में मुकदमा दर्ज किया था ओर हत्याकांड के खुलासे के लिये सर्विलासं समेत पुलिस की कई टीमें लगायी थी।इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया सर्विलांस टीम के सहयोग से रडार पर आये कई सदिग्धों को हिरासत में लेकर पुछताछ जारी है,अहम सुराग हाथ लगे है,जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जायेंगा।
