रामकथा में प्रसाद ग्रहण कर जनता से करी मुलाकात
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद की 161 संडीला विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की रीता भार्गव सिंह उर्फ़ रानी साहब पत्नी स्वर्गीय कुंवर महावीर सिंह ( राजा भरावन ) पूर्व विधायक मंगलवार को विधानसभा के भरावन गाँव स्थित बीवीएम इंटर कॉलेज में आयोजित रामलीला में अपने समर्थकों संग शामिल हुई इस दौरान। उनके साथ ही उनके कई समर्थक व भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम तो रानी रीता सिंह ने भरावन गाँव स्थित बीवीएम स्कूल पहुँचकर रामलीला में भगवान राम का आशीर्वाद लिया और वहाँ मौजूद लोगों से संवाद किया। इसके बाद रानी रीता भार्गव सिंह प द्वारा ग्राम देहुआ मजरे सैयाजपुर में आयोजित रामकथा में पहुँचकर प्रसाद ग्रहण किया गया, इसके साथ ही मति रीता सिंह भार्गव रानी साहब ने क्षेत्र की जनता से मुलाकात कर उनसे भी संवाद किया व चर्चा की। इस मौके पर उन्होंने लोगो को पूर्ण विश्वास दिलाया कि वह भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में स्थानीय जनता के लिए उतनी ही सक्रियता व जिम्मेदारी से काम करूंगी जैसा कि उनके पूर्वज व पति जनता के लिए सेवाभाव से करते आये हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पति राजा भरावन ने भरावन गाँव के लिए सदा से ही सेवाभाव तो रखा ही साथ ही क्षेत्र का उन्नतिशील विकास, शिक्षा व्यवस्था, निर्धन व अक्षम परिवार की बेटियों के विवाह जैसे कई कार्य किये और मैं उनके इस जनसेवा के कार्यो की कड़ी टूटने नही दूँगी। इस दौरान रानी भरावन के साथ अधिवक्ता अश्वनी मिश्रा, सुरेंद्र दीक्षित, रामकृष्ण तिवारी, सरवन सिंह, मानवेन्द्र द्विवेदी व शैलेश मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।