(बार एसोसिएशन पदाधिकारियों व अधिवक्ताओ ने एक-दूसरे को गुलाल का टीका लगाकर दी बंधाई)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज बार एसोसिएशन द्वारा मगंलवार को बार भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व अधिवक्ताओ ने एक दूसरे को गुलाल का टीका लगाकर गले मिलकर बंधाई दी।ढोलक की थाप व मंजीरे की झंकार के बीच फाग में गये होली गीतो ने अतिथितों का मन मोह लिया।मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य ने सभी अधिवक्ताओं को होली की शुभकामनाऐं देते हुये कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे का पर्व है। हम सभी को इस त्यौहार पर आपसी गिले शिकवे दूर कर एक साथ मिलकर मनाना चाहिए।कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला ने करते हुये होली गीत सुनाया।महामंत्री राम लखन यादव ने कहा कि संगठन में शक्ति होती है।सभी मिल-जुलकर रहें।इस मौके पर तहसीलदार आनन्द तिवारी,नायाब तहसीलदार अनुपम वर्मा,पूर्व अध्यक्ष देव शरण मिश्रा, केपी सिहं,रघुराज सिहं,श्रवण यादव,अमरेन्द्र प्रताप सिहं,शिव अटल सिहं,यशवीर सिहं,केपी यादव,विनय शुक्ला,हिमांशु तिवारी समेत सभी अधिवक्ता मौजूद रहें