देवरिया के सरस्वती पब्लिक स्कूल बङहरी पिपरा दौला कदम में बड़ी ही धूमधाम से वार्षिक उत्सव एवं स्वर्गीय गणेश दुबे जी के 12 वीं पुण्यतिथि एवं स्वर्गीय विनायक दुबे के द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए एवं विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की एवं छात्राओं ने स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम में आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया और वही छात्राओं द्वारा रानी लक्ष्मीबाई के इतिहास पर नाटक प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम का संचालन सच्चिदानंद तिवारी ने किया।
विद्यालय के प्रबंधक रवि प्रकाश दुबे ने बताया कि बच्चे देश के भविष्य हैं।बच्चों को आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए। जिससे देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे सके।
प्रधानाध्यापक अनिल रावत ने बताया कि हर बच्चे में प्रतिभा है और उसे अवसर प्रदान कर निखार आ जा सकता है।
इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक रवि प्रकाश दुबे, प्रधानाध्यापक अनिल रावत, निजेंद्र सिंह, जीतेन्द्र सिंह, विजय गिरी, सुरज कुशवाहा, दीक्षा , नेहा,उषा, उर्मिला, मुस्कान, बन्दना,निकिता , सोभा, साधना , साधना कुशवाहा, चांदनी , प्रियंका , वेद सिंह, सुजीत शर्मा , द्विग्विजय शिक्षक गण इत्यादि लोग मौजूद थे ।
