खबर दृष्टिकोण लखनऊ | लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन जीआरपी पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन व चलती ट्रेनों में यात्रियों के कीमती सामान पर्स मोबाईल फोन चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से विभिन्न कम्पनियो के चोरी के दस मोबाईल फोन बरामद किया गया है | शातिरों के खिलाफ चोरी की धाराओं में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है |
जीआरपी प्रभारी संजय संखवार ने बताया कि जीआरपी पुलिस टीम द्वारा सोमवार को चलाये जा रहे चेकिंग अभियान दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 6 से दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से विभिन्न कंपनियों के यात्रियों से चोरी किये गए दस मोबाईल फोन बरामद हुआ है | पुलिस के पूछताछ में शातिरों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए स्वीकार किया है कि वो लोग मिलकर योजनाबद्ध तरीके से रेलवे स्टेशन पर व चलती ट्रेन मे यात्रियों के सो जाने पर मोबाइल चोरी करते और उन्हे राह चलते सस्ते दामें में वेच देते थे। अपना नाम पता उदय सिंह पुत्र धर्म सिंह नि0-वटला थाना वेरीनाग जिला पिथौरागढ उत्तराखंण्ड व दूसरे ने अपना परिचय मो0 सादिक उर्फ कामरान पुत्र मो0 शमीम निवासी मदीना मस्जिद मोतीनगर जाजमऊ थाना चकेरी कानपुर के रूप में दिया है | गिरफ्त में आये दोनों शातिरों के खिलाफ चोरी की धाराओं में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है |
