उन्नाव, । थाना क्षेत्र के बाबू खेड़ा के मजरे बंथर में जमीनी विवाद को लेकर रिश्तों की बलि चढ़ गई। चचेरे भाई को उसी के दरवाजे कुल्हाड़ी से वारकर हत्या दी और आरोपित भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही सीओ बीघापुर , अचलगंज इंस्पेक्टर चौकी प्रभारी बदरका मौके पर पहुंचे।बंथर गांव निवासी बासुदेव लोधी 46 पुत्र गौरीशंकर का पड़ोस में ही रहने वाले चचेरे भाई कमलेश लोधी पुत्रं नन्हकू का घर के सामने बने स्कूल की जगह को लेकर अर्से से विवाद चल रहा था। जिसको लेकर कई बार मारपीट भी हो चुकी है। ग्रामीणों के अनुसार दोनों के घरों के सामने जमीन स्कूल की है। उस जमीन को कब्जाने में दोनों एक दूसरे के दुश्मन बन गये। अक्सर विवाद और हाथापाई होती रही। पुलिस पहले इस मामले में शांति भंग में दोनों को जेल भेज चुकी है। प्रत्यक्ष दर्शियों के गुरुवार देरशाम नशेबाजी हुई कमलेश लोधी नशे में अपने होश खो बैठा और दरवाजे पर बैठे वासुदेव पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।जिसमें उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे सीओ बीघापुर डीपी सिंह ने बताया कि हत्या की जांच की जा रही। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। इंस्पेक्टर संदीप शुक्ल ने बताया कि चचेरे भाई द्वारा हत्या की बात कही जा रही है। जांच की जा रही है।
