मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के हुलासखेड़ा मजरा पचौरी गांव निवासी प्रेमचन्द्र ने रविवार को पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया उसका भाई विशेश्वर 14मार्च को किसान यूनियन की रैली में भाग लेने के लिये यूनियन के कार्यकर्ताओ के साथ बाला जी राजस्थान गया था,वहा से वापसी में सभी लोगो के साथ रेलगाड़ी से इटावा तक आया उसके बाद सदिग्धं परिस्थितियों में लापता हो गया ओर अब तक घर नही पहुंचा,काफी खोजबीन के बाद भी लापता भाई का कुछ भी पता नही चल सका।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया पीड़ित भाई ने शिकायत की है जांच की जा रही है।
