Breaking News

अधिकारी कर रहे है अनहोनी का इन्तजार जिला प्रसाशन को बदनाम करने की साजिस जानकर भी बने है अंजान

विद्यालय के जर्जर भवन को लेकर अध्यापकों द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को की गई लिखित शिकायत।

खबर  दृष्टिकोण

संवाददाता पुरवा उन्नाव

पुरवा उन्नाव मामला जिले के विकासखंड सुमेरपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बिहार मजरा रघुनाथ खेड़ा से सम्बन्धित है जहां संचालित प्राथमिक विद्यालय की  दीवारों के जर्जर होने से दीवारों का प्लास्टर टूट टूट कर गिरता है और विद्यालय भवन पूरी तरीके से जर्जर हो कर रह गया है कभी भी किसी बड़ी घटना होने से इनकार नही किया जासकता है जरा सी बारिश होने पर विद्यालय की छत से पानी टपकता है परंतु जिम्मेदारों द्वारा विद्यालय का कभी कायाकल्प नहीं कराया गया जिसकी वजह से विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थीयो का जीवन संकट में पड़ा हुआ है छोटे-छोटे बच्चों के साथ विद्यालय भवन को लेकर अभिभावकों छात्रों और अध्यापकों को डर बना रहता है कभी भी कोई अप्रत्याशित घटना ना हो इसको लेकर विद्यालय के प्राचार्य और अध्यापकों द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को लिखित तौर पर सूचना भी प्रेषित की जा चुकी है परंतु जिम्मेदारों द्वारा विद्यालय के कायाकल्प को लेकर कानों में जूं तक नहीं रेंगती विद्यालय भवन पूरी तरीके से जर्जर और कमजोर है जिसकी शिकायत पूर्व में भी कई बार की जा चुकी है अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय भेजने से कतराते हैं सरकार एक तरफ शिक्षा पर विशेष बल दे रही है पर जमीनी हकीकत पर देखा जाए तो क्षेत्र में कई ऐसे प्राथमिक विद्यालय बने हुए हैं जिनका कभी कायाकल्प नहीं कराया गया रंग रोगन और लिपाई पुताई ना होने से विद्यालय के भवनों से प्लास्टर के बड़े-बड़े टुकड़े गिरते हैं जिससे भविष्य में किसी भी छात्राध्यापक के साथ कोई अप्रत्याशित घटना घट सकती है अब देखना होगा मामले को कितनी जल्दी संज्ञान में लेकर खंड शिक्षा अधिकारी विद्यालय के कायाकल्प पर जोर देते हैं अभी कुछ दिन पहले जनपद के एक छात्र के ऊपर विद्यालय का गेट और पिलर गिर जाने से उसके नीचे दबकर उसकी मौत हो चुकी है।

About Author@kd

Check Also

तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, दोनों गंभीर घायल

    *खबर दृष्टिकोण मुकेश शर्मा*   *गोला खीरी।* थाना हैदराबाद क्षेत्र के मुरादपुर गांव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!