Breaking News

लेसा कर्मी हड़ताल पर, ई बिल केंद्र पर जड़ा ताला,उपभोक्ता हलकान 

 

कई क्षेत्रो में विद्युत आपूर्ति रहा बाधित,उपभोक्ता भयग्रस्त।

 

आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण। विद्युतकर्मियो और शासन के बिच छिड़ी जंग का खामियाजा विधुत उपभोक्ताओ को भुगतना पड़ रहा है आलम यह है की उपभोक्ता भयग्रस्त है कि लड़ाई अगर लम्बे समय तक जारी रही तो कहीं विद्युत आपूर्ति ठप्प न हो जाये और उन्हें अंधेरो में रहना पड़ा। शनिवार को आलमबाग क्षेत्र के कई इलाको में घंटो विद्युत आपूर्ति ठप्प रहा। सुबह 9 :45 बजे से कटी बिजली लगभग डेढ़ घंटे बाधित इस दौरान उपभोक्ता अपने अपने उपकेंद्रों का चक्कर काटते रहे लेकिन उपकेंद्र पर ताला जड़ा मिला। बिजली कट जाने से कई उपभोक्ता यह समझे कि बिजली बिल न जमा होने के कारण विद्युत आपूर्ति बंद कर दिया गया है अपने घरो का बकाये बिजली बिलो को जमा करने के ई बिल केन्द्रो का चक्कर काटने लगे लेकिन ई बिल केंद्र बंद होने के कारण भटकते नजर आये लेकिन उनके आशंकाओं को दूर करने वाला कोई विद्युत कर्मी नहीं मिला। वहीँ स्थानीय पुलिस ने खाली पड़े उपकेंद्रों पर शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा की दृष्टि से मुस्तैद रहे और उपभोक्ताओं को समझा वापस करती नजर आई। उपकेंद्र पहुंचे कई उपभोक्ताओं ने कहा कि सुबह क्षेत्र में बिजली न आने के कारण उनके घरो में पानी तक नहीं आ सका जिससे उनकी दिनचर्या बाधित हो गई अभी से यह आलम है तो अगर हड़ताल लम्बी चली तो न जाने क्या होगा।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!