शातिरों के कब्जे से तीन देशी अवैध तमंचा,कारतूस दो एड्रोयड फोन व लूट की घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद।
लखनऊ खबर दृष्टिकोण। निगोहा पुलिस व डीसीपी दक्षिण सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाई में मुखबिर की सुचना पर थाना क्षेत्र से चार शातिर लुटेरों को लूट की योजना बनाते गिरफ्तार किया है गिरफ्त में आये लुटेरों ने बीते 15 मार्च को लूट घटना को अंजाम दे फरार हो गए था। गिरफ्त में आये लुटेरों के कब्जे से लूट की घटना में उपयुक्त दो मोटरसाइकिल समेत लूटी गई दो मोबाईल फोन व तीन देशी अवैध तमंचे व जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्त में आये लुटेरों पर दर्ज मुकदमे में आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
मोहनलालगंज सहायक पुलिस राजकुमार सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व निगोहा थाना क्षेत्र के सुदौली मोड़ के आगे गोसाई खेड़ा गाँव में लूटी गई मोबाईल फोन की डीसीपी दक्षिण सर्विलांस टीम व निगोहा पुलिस ने लोकेशन आधार पर सब्जी मंडी कस्बा में है जिसपर सक्रीय टीम ने मुखबिर की मदद से फौजी नगर एक बंद पड़े मकान से घेराबंदी कर बंद मकान के निचे बरामदे से चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से लूटी गई दो मोबाईल फोन समेत 315 बोर का देशी अवैध तमंचा, एक 312 बोर का देशी तमंचा व एक 32 बोर का देशी तमंचा एवं जिन्दा कारतूस व घटना में उपयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। बरामद मोटरसाइकिलों को सीज करते हुए शातिरों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में कार्यवाई कर आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्त में आये शातिरों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए अपना परिचय अनिकेत सिंह पुत्र स्व0 विजय कुमार सिंह निवासी ग्राम निगोहा थाना निगोहा , सुमित गौतम पुत्र रामफल गौतम निवासी ग्राम शेरपुर लवल थाना निगोहा,सोहित सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासी ग्राम शेरपुर लवल थाना निगोहा एवं प्रखर सिंह उर्फ बदमाश उर्फ निशान्त पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम गांव निगोहा थाना निगोहा जनपद लखनऊ के रूप में दिया है।
