Breaking News

मुख्तार अंसारी के सहयोगी रामअवध की 80 लाख की संपत्ति कुर्क

मऊ , । माफिया मुख्तार अंसारी के सहयोगी रामअवध सिंह की 80 लाख की संपत्ति को बुधवार को प्रशासन ने कुर्क कर लिया और यहां झंडी लगा दी गई। बाद में इस जमीन की नीलामी कर इसकी भरपाई की जाएगी। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति रही।सरायलखंसी थाना क्षेत्र के डुमरांव निवासी रामअवध सिंह के ऊपर 65 लाख रुपये का स्टांप बकाया है। इसकी कई बार नोटिस भी जारी की जा चुकी है। इसके अलावा इन्होंने पांच बीघा से अधिक सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। इसको प्रशासन ने बीते दिनों बुलडोजर लगवाकर अतिक्रमणमुक्त करवा दिया। यह जमीन भी करोड़ो रुपये की है। इस पर प्रशासन की तरफ से लगभग 15 लाख रुपये का जुर्माना ठोंका गया है। इस प्रकार करीब 80 लाख रुपये का इनके ऊपर राजस्व बकाया है। जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल के निर्देश पर बुधवार को एसडीएम सदर, नायब तहसीलदार अपनी टीम के साथ पहुंचे और डुमरांव स्थित उनकी 1.70 हेक्टेयर जमीन को कुर्क कर लिया। इस जमीन पर खेती हो रही थी। इन सभी जमीनों को कुर्क करने के बाद प्रशासन अपने कब्जे में ले लिया है। एसडीएम ने बताया कि कुर्क की कार्रवाई के बाद इनकी जमीन की नीलामी की जाएगी। नीलामी के बाद इनके बकाया राजस्व की भरपाई की जाएगी।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!