कर्मी की मौत पर धरनारत स्मारक कर्मियों का फूटा गुस्सा
दस सूत्रीय मांगो को लेकर 70 दिनों से ईको पर कर रहे है धरना प्रदर्शन |
खबर दृष्टिकोण |
कांशी राम स्मारक समिति में जनेश्वर पार्क में स्वीपर पद पर कार्यरत एक कर्मी की शनिवार देर रात अपने घर में हालत बिगड़ गई | आनन फानन में परिजन लोकबंधु अस्पताल लेकर जहाँ जाँच डॉक्टरों ने मृत घोषित कर और शव को मर्चरी में रखवा दिया | वहीं रविवार सुबह इको गार्डेन में धरनारत समारक कर्मी अपने सहकर्मी की मौत खबर पाते ही सैकड़ो की संख्या में लोकबंधु अस्पताल पहुँच कर शव को धरना स्थल ले जाने की मांग करने लगे | सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव देने की बजाये पोस्टमार्टम की बात कही तो कर्मी उग्र हो गए और अस्पताल प्रांगण में ही अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन करने लगे |
स्मारक कर्मचारियों द्वारा अपनी दस सूत्रीय मांगो को लेकर करीब दो माह से इको गार्डेन में करीब दो माह से धरना प्रदर्शन कर रहे है रविवार को धरने का 70वां दिन है| शनिवार देर रात जनेश्वर मिश्र पार्क में स्वीपर पद पर कार्यरत स्मारक कर्मी बृजमोहन (37) पुत्र स्व संतराम सिंह मूलनिवासी गोपालपुर थाना नूरपुर जनपद बिजनौर वर्तमान निवासी न्यू गरौरा थाना बिजनौर लखनऊ की रात करीब 11:00 बजे अपने घर में हालत बिगड़ गई | आनन फानन में पत्नी राधा पति को लोकबंधु अस्पताल ले गई जहाँ जाँच के बाद डॉक्टरों ने कर्मी को मृत घोषित कर शव को मर्चरी में रखवा दिया | वहीं रविवार सुबह धरने पर बैठे स्मारक कर्मियों को अपने सहकर्मी की मौत की सूचना मिलते ही सैकड़ो की संख्या में लोकबधू अस्पताल पहुँच गए और शव को धरना स्थल ले जाकर श्रद्धांजलि सभा आयोजित किये मांग करने लगे लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम के बाद ही शव देने की बात पर अड़ी रहे | नाराज स्मारक कर्मियों लोकबंधु अस्पताल में ही अपनी मांगो को पूरी करने एवं एलडीए के सचिव को मौके पर ही बुलाने की मांग को लेकर अड़ गए और मर्चरी सामने ही धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे और एलडीए प्रशासन पर भ्र्ष्ट होने का आरोप लगाते रहे | स्मारक कर्मियों का यह प्रदर्शन करीब नौ घंटे चला | इस दौरान पुलिस अधिकारी एलडीए के अधिकारियो से वार्ता करते रहे | शाम करीब 6:00 बजे एलडीए सचिव विवेक कुमार श्रीवास्तव एवं अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा लोकबधू अस्पताल पहुंचे और प्रदर्शनकारी स्मारक कर्मियों को मौखिक रूप से आश्वासन दिया और मांगो को लेकर शासन स्तर पर वार्ता करने की बात कह प्रदर्शनकारियों को शांत कराया जिसके पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज सकी |
आक्रोशित प्रदर्शन देख कई थानों की पुलिस बल समेत पीएसी के जवान रहे तैनात |
स्मारक कर्मी की मौत पर लोकबंधु अस्पताल में सुबह से ही प्रदर्शनकारियों की तादात बढ़ती देख पुलिस प्रशासन भी एलर्ट रही मौके पर एसीपी कैंट पंकज सिंह एसीपी कृष्णा नगर विनय कुमार द्विवेदी समेत आलमबाग बिजनौर सरोजनीनगर बंथरा एवं कृष्णा नगर पुलिस बल महिला पुलिस बल समेत दो कंपनी पीएसी के जवान लोकबंधु अस्पताल में मुस्तैद रहे |
प्रदर्शन के दौरान स्मारक कर्मी की हालत बिगड़ी |
स्मारक कर्मी की मौत पर लोकबंधु अस्पताल में सुबह से ही चल रहे प्रदर्शन के दौरान शाम करीब 4:30 बजे प्रदर्शन में शामिल लोहिया पार्क में कार्यरत विशाल खंड गोमती नगर निवासी स्मारक कर्मी दिनेश कुमार प्रजापति की हालत बिगड़ गई और प्रदर्शन के बिच गिर पड़ा जिसे साथियो ने उठा लोकबंधु इमरजेंसी में ले गए जहां कर्मचारी का प्राथमिक उपचार शुरू किया गया |
लखनऊ विकास प्राधिकरण सचिव विवेक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि करीब तीन सौ स्मारक कर्मियों का दिसम्बर माह में अधूरा वेतन दिया गया और 55 कर्मचारियों का जनवरी माह में वेतन रोका गया था जिसे भुगतान किया जाएगा इसके अलावा मृतक कर्मी के पत्नी को आऊटसोर्स द्वारा नौकरी दी जाएगी और मृतक के दो बच्चे रौनक (12) व निधि (8) की शिक्षा सुचारु रूप से जारी रहेगा | इसके आलावा मृतक के अंतिम क्रिया के लिए अपने निजी खर्चो से 60 हजार रूपये की धनराशी दी गई है | प्रदर्शन रत स्मारक कर्मियों की मांगो की पूर्ति को लेकर मुख्यमंत्री के यहाँ प्रेषित किया गया है सरकार के मंशा अनुरूप मांगो को पूरा किया जाएगा |