(मोहनलालगंज के रामपुर गढी जमुनी में पट्टे के साढे छ:माह बाद भी नही मिला कब्जा,पट्टा धारक ने एडीएम से शिकायत कर पट्टा दिलाये की मांग)
(आग से बुरी तरह झुलसी महिला सफाईकर्मी ठीक होकर काम पर पहुंची तो ईओ ने काम से निकाल,भूखमरी की कगार पर पहुंचा परिवार)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी(आपूर्ति)साहब लाल व एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने फरियादियों की सुनकर निस्तारण के निर्देश दिये।दक्षिणी जोन के अफसरो के समाधान दिवस में ना पहुंचने से पुलिस से जुड़ी शिकायत लेकर आये फरियादी मायूष होकर वापस लौट गयें।
मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी(आपूर्ति) साहब लाल को लिखित शिकायती पत्र देते हुये विश्राम निवासी रामपुर गढी जमुनी ने बताया 14सितम्बर 2022 को उसे मत्स्य पालन के लिये सम्पूर्ण लगान जमा करने के बाद तालाब का पट्टा दिया था,लेकिन आज तक उक्त तालाब पर कब्जा नही दिलाया गया,पूर्व पट्टा धारक रामदीन ने जबरन तालाब पर कब्जा कर रखा है,बीते सम्पूर्ण समाधान दिवस समेत एसडीएम व तहसीलदार से कई बार लिखित शिकायत कर पट्टा किये गये तालाब पर कब्जा दिलाये जाने की गुहार भी लगायी लेकिन कोई सुनवाई नही हुयी।एडीएम साहब लाल ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये जांच कर कार्यवाही के निर्देश दियें।
दूसरी शिकायत मोहनलालगंज कस्बा निवासी चंदा भारती करते हुये फफक कर रो पड़ी उसने बताया वो मोहनलालगंज नगर पंचायत में सफाई कर्मचारी थी,5सितम्बर को ड्यूटी पर जल्दी पहुंचने के चक्कर में खाना बताते समय कपड़ो में आग लगने से बुरी तरह झुलस गयी थी,जिसके बाद अस्पताल में काफी समय तक इलाज चला,ठीक होने के बाद दोबारा ड्यूटी करने नगर पंचायत कार्यालय पहुंची तो कहा गया तुम्हे ड्यूटी से निकाल दिया गया,वही इलाज में जमा पूंजी खत्म होने व नौकरी से निकाले जाने से परिवार भूखमरी की कगार पर है,इस लिए उसे दोबारा सफाईकर्मी के काम पर रखा जाये जिससे परिवार की गुजर बसर हो सके।एडीएम ने ईओ को जांचकर दोबारा काम पर रखने के निर्देश दियें।इस मौके पर तहसीलदार आनन्द तिवारी, मोहनलालगंज बीडीओ पूजा सिहं,गोसाईगंज बीडीओ निशान्त राय,नायाब तहसीलदार अनुपम वर्मा,एडिशनल इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार गौतम समेत सभी विभागो के अधिकारी मौजूद रहें।