Breaking News

एस एम सी सदस्यों की जागरुकता बैठक

रजत तिवारी

महोबा , एक्शन एड यूनिसेफ़ नई पहल के अंतर्गत एस एम सी सदस्यों अध्यक्ष व पदाधिकारीयों की समुदाय के साथ जागरुकता बैठक आयोजित की गयी कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि कुरारा थाना के पतारा चौकी प्रभारी धनंजय सिंह जी व कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे ग्राम प्रधान गायत्री शिवहरे जी ने कोरोना काल के दौरान 6 से 14 वर्ष के बच्चों के शिक्षा क्रम को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा प्रेरक विनोद प्रजापति को एक्शन एड यूनिसेफ़ का प्रशस्ति पत्र देकर उत्साह बढा़या कार्यक्रम मे एक्शन एड के जिला समन्वयक अशोक कुमार जी ने कहा समुदाय का जागरुक होना आवश्यक है उन्होने कहा प्राथमिक विद्यालय या उच्च प्राथमिक विद्यालय मे एस एम सी के अध्यक्ष सहित पदाधिकारी का जागरूक होना जरुरी है विद्यालय की प्रबंधन समिति अगर जागरूक है तो शिक्षा व्यवस्था से लेकर बच्चो की नियमित उपस्थिति और अन्य प्रयास निश्चित रूप से सार्थक होंगे। बैठक में पतारा चौकी इंचार्ज धनंजय सिंह ने कहा निर्भीक रहकर समुदाय मे सामाजिक समरसता को बनाये रखें। ऐनम झलोखर नीरज द्विवेदी द्वारा शिशु हित मे व बच्चे की देखभाल संबंधी जानकारी दी गयी। बैठक मे सहायक जिला समन्वयक सत्येन्द्र अग्रवाल ने कहा शिक्षित समाज की स्थापना के लिए समुदाय मे जागरूकता जरूरी है एस एम सी सदस्यों को अपने अधिकारों को जानना जरुरी है शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत 6 से 14 वर्ष के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा का अधिकार प्राप्त है ।प्राथमिक विद्यालय एस एम सी अध्यक्ष गुडिया देवी कन्या प्राथमिक विद्यालय एस एम सी अध्यक्ष पूनम एवम पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रजनी गुप्ता एस एम सी सदस्य वीरसिंह दिनेश कुमार राजेन्द्र कुमार अभिनेश कुमार आकांक्षा शशि गुधनिया नूरमोहम्मद रिजवाना एवम प्रधान प्रतिनिधि ललित शिवहरे रेनू स्वास्थ्य विभाग कुरारा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

रोटरी क्लब ने मनाया विश्व पोलियो दिवस

    पोलियो मुक्त विश्व बनाने का लिया संकल्प     खबर दृष्टिकोण आफताब आलम …

error: Content is protected !!