पार्षद समेत पार्षद प्रतिनिधि एवं कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज |
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आशियाना थाना क्षेत्र में बीते 27 मई की शाम बीजेपी पार्षद एवं उनके प्रतिनिधि के नेतृत्व में असंख्य संख्या में महिला पुरुषो ने 19 माह की बच्ची के मौत पर न्याय की मांग करते हुए कैंडल मार्च निकाल स्थानीय थाने का घेराव कर दिया था इस दौरान थाने के सामने ही सड़क पर बैठ गए थे जिससे एक ओर का यातायात बाधित हो गया था | इस तरह के प्रदर्शन पर स्थानीय पुलिस ने संज्ञान में लेते मोहल्ले पार्षद समेत चार नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |
आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि बीते 25 मई को सेक्टर एच निवासी अमित सोनी की 19 माह की पुत्री धारवी का अपोलो मेडिक्स अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गया था इसके पूर्व मासूम का सालेह नगर में स्थित निजी उर्मिला अस्पताल में इलाज चला था परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा शिकायत किया था जिसपर विधिक प्रक्रिया चल रही थी 27 मई की शाम विद्यावती तृतीय वार्ड पार्षद कमलेश सिंह के नेतृत्व में पार्षद प्रतिनिधि सेक्टर आई शालू सरदार आर्यन पुत्र रंजीत, कृष्णा पुत्र रामकुमार सिंह तथा रवि प्रताप सिंह पुत्र बृजेश कुमार सिंह समेत करीब 70-80 महिला व पुरुषो ने पॉवर हॉउस से कैंडल मार्च निकाल आशियाना थाने पहुँच थाने के सामने सड़क पर बैठ धरना प्रदर्शन करने लगे जिससे सड़क का एक ओर का मार्ग करीब 20 मिनट तक पूरी तरह से बाधित हो गया था जिन्हे बमुश्किल समझाबुझा यातायात को सुचारु रूप से चालू किया गया | उपनिरीक्षक अमरपाल अग्निहोत्री की शिकायत पर पार्षद समेत प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई किया जा रहा है |