(बिजली कर्मियों की हड़ताल से मोहनलालगंज क्षेत्र के निगोहां,सिसेंडी में विद्युत आपूर्ति चरमराई,नाराज उपभोक्ताओ ने सब स्टेशन पर किया प्रदर्शन)
मोहनलालगंज।बिजलीकर्मियों व अभियन्ताओ की हड़ताल के चलते मोहनलालगंज क्षेत्र के निगोहां विद्युत सब स्टेशन पर सभी फीडरो के बंद होने से लाखो उपभोक्ताओ को दी जाने वाली विद्युत आपूर्ति शनिवार की सुबह पूरी तरह ठप्प हो गयी,सब्र के जबाब देने पर नाराज उपभोक्ताओ ने सैकड़ो की संख्या में सब स्टेशन पर पहुंचकर हगांमा करते हुये प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की,हालाकि इस दौरान सब स्टेशन पर मौजूद पुलिस ने हगांमा कर रहे उपभोक्ताओ को समझा बुझाकर शांत कराया।ज्ञात हो हड़ताल के चलये शुक्रवार की सुबह से देर रात लगभग 16 घण्टे तक उपभोक्ताओ को विद्युत संकट झेलना पड़ा था।जिसके बाद देर रात लेसा चीफ ने अतिरिक्त कर्मचारियों के मदद से विद्युत आपूर्ति बहाल कराई थी लेकिन शनिवार सुबह लगभग 6 बजे एक बार फिर से निगोहा विद्युत सबस्टेशन के सभी फीडर ठप हो गए जिसके कारण लगभग 50 हजार आबादी को दिनभर से लेकर देर रात तक बिना बिजली के रहना पड़ा। उपभोक्ताओं के सामने सबसे बड़ी दिक्कत पानी को लेकर हुई जलनिगम से पानी की आपूर्ति भी नही हुई जिसके चलते पानी के लिए दिनभर संकट बना रहा, वहीं बिजली कर्मचारियों की हड़ताल का असर सरकारी, गैर सरकारी दफ्तरों में भी देखने को मिला तो सामान्य लोगो को मोबाइल चार्ज करने में भी दिक्कते हुई, लोग दिनभर निगोहां पावर हाउस के चक्कर लगाते रहे।वही सिसेंडी क्षेत्र के दर्जनो गांवो की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप्प रही।उपभोक्ताओं ने बताया अधिशासी अभियंता,एसडीओ व जेई के सीयूजी नंबर भी दिनभर बन्द रहे।