Breaking News

नहर की पटरी टूटी, सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न।

 

जालौन रामपुरा:- बीती सोमवार की रात 10 बजे के लगभग पचोखरा पुल के पास नहर की पटरी फटने से फुल गेज से चल रही नहर के पानी ने सैकड़ो बीघा फसल को पानी से लबालब भर दिया।

रामपुरा क्षेत्र में खेतो की सिंचाई के लिए बहने वाली नहर कुछ दिनों से फुल गेज से चलाई जा रही थी। जिसके चलते दो दिन पूर्व नहर का पानी पटरी के ऊपर से बहने लगा था। फसल तबाह न हो इस लिये किसानों से नहर विभाग के अधिकारियों से नहर के बहाव को कम करने के लिए कहा था। परन्तु विभाग ने किसानों की पीढ़ी को नजरअंदाज कर खाना पूर्ति कर चले गये। परिणामस्वरूप सोमवार की रात 10 बजे के लगभग नहर के पानी के तीव्र वेग के कारण पचोखरा पुल के पास नहर की पटरी के किनारे बना कुलावा फट गया। जिसके कारण नहर का पानी भरभराकर गेहूँ की पकी खाड़ी फसल में घुस गया। रात में ही किसानों द्वारा नहर के पानी को रोकने के लिए प्रयास किये जाने लगे। नहर विभाग को भी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही नहर विभाग के कर्मचारियों द्वारा पानी के बहाव को कम करवाया गया। नहर का कुलावा फटने से पचोखरा मौजा पूरी तरह पानी से भर गया। क्षेत्रीय कृषक कमलापत, महेश, कमलेश, भगवानसिंह, सुरेश आदि लोगो ने कहा कि खेतों में पकी खड़ी गेहूँ की फसल पूरी तरह पानी से भर चुकी हैं। जिसके चलते फसल को भारी नुकसान पहुँच सकता हैं। दो दिन पूर्व नहर विभाग के एसडीओ वीरेन्द्र कुरिल द्वारा स्वयं नहर की पटरी की स्थिति देखी गई थी। किसानों ने नहर के बहाव को कम करने का निवेदन भी किया था। परन्तु एसडीओ द्वारा किसानों की बात को नजरअंदाज कर दिया। जिसका परिणाम हम किसानों को भुगतना पड़ रहा हैं।
नहर विभाग के एसडीओ वीरेन्द्र कुरिल ने कहा कि सूचना मिलते ही रात को मौके पर पहुँचकर कुलावे को बंद कराया गया तथा नहर के बहाव को भी कम कराया गया। सुबह से ही जेसीबी की मदद से नहर की पटरी को दुरुस्त कराया जा रहा हैं। वर्तमान में नहर से पानी निकालने जैसी कोई समस्या नहीं हैं।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!