जालौन। जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद द्वारा ग्राम चिल्ली, टिमरो, गोरन, जैसारीकलां, पुर, ऐंधा एवं ऐट विकास खण्ड डकोर में संचालित 22 आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र पर अनुपस्थित एवं कार्य के प्रति लापरवाह 13 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं 07 आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय रोका गया तथा 02 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सेवा समाप्ति की कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। केन्द्रों पर बच्चों की उपस्थिति कम होने के सम्बन्ध में सम्बन्धित आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायिका को निर्देशित किया गया कि 03 से 06 वर्ष आयु के पंजीकृत सभी बच्चों को प्रतिदिन केन्द्र पर उपस्थित होने हेतु आवश्यक गतिविधियां आयोजित करायी जाये। अधिकांश केन्द्रों पर लाभार्थियों में वितरित किये जाने वाले ड्राई राशन सामग्री की मात्रा हेतु दीवाल लेखन नहीं कराया गया है। सभी केन्द्रों की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों/ सहायिकाओं को निर्देशित किया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्र पर विभागीय ड्रेस में उपस्थित होकर नियमानुसार केन्द्र का संचालन करें तथा भविष्य में यदि केन्द्र पर बच्चों की संख्या/उपस्थिति में सुधार नहीं होता है तो सम्बन्धित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। इसके साथ ही बाल विकास परियोजना अधिकारी डकोर को सचेत किया गया कि समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों का शासन/निदेशालय द्वारा निर्गत गति.विधि कैलेण्डर के अनुसार संचालन करायें तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका बिना विभागीय ड्रेस के आंगनबाड़ी केन्द्र पर उपस्थित न मिले तथा किसी भी दशा में कोई भी आंगनबाड़ी केन्द्र बन्द नहीं रहें। लगातार केन्द्र पर अनुपस्थित रह रही कार्यकत्री की सेवा समाप्ति हेतु कार्यवाही अमल में लायें। किसी भी स्थिति में एक भवन में एक अथवा विशेष परिस्थितियों में दो केन्द्र से अधिक का संचालन न कराया जाये। सर्वे के अनुसार ही केन्द्रों का संचालन शासकीय भवनों में कराया जाये। क्षेत्रीय मुख्य सेविका को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
