Breaking News

केन्द्रीय राज्यमंत्री के हस्ताक्षेप के बाद गरीबो के आवासो का निर्माण हुआ शुरू

 

(निगोहां में गरीबो को मिले प्रधानमंत्री आवास के निर्माण में दबंगो ने लगाया था अड़गा,केन्द्रीय राज्यमंत्री के हस्ताक्षेप के बाद तहसील प्रशासन ने जांच कराकर शुरू कराये पु:न आवासो के निर्माण)

 

मोहनलालगंज।निगोहाँ कस्बे में आबादी की जमीन पर बीते पांच दशक से डेढ दर्जन के करीब गरीब परिवार झोपड़ी व कच्चे मकान बनाकर रह रहे थे,जिनमें से रेशमा,शांति,किरन,सुमन व रामभरोसे को प्रधानमंत्री आवास मिला तो पहली किश्त खाते में आने पर अपनी झोपड़िया व कच्चे मकान गिराकर पक्के आवासो का निर्माण शुरू किया तो आरोप है कुछ एक दबंगो ने उक्त भूमि को हनुमान मंदिर की बताकर अड़गा लगाकर हस्ताक्षेप कर पुलिस से निर्माण रूकवा दिया था,लाभार्थी परिवारो ने बीते शनिवार को थाना समाधान दिवस में शिकायत कर निर्माण शुरू कराये जाने की गुहार लगायी तो अफसरो ने आबादी की जमीन में हस्ताक्षेप ना करने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया था,जिसके बाद पीड़ित परिवारो ने बीते सोमवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर से उनके आवास पर मिलकर लिखित शिकायत करते हुये पूरे मामले से अवगत कराकर तहसील प्रशासन व पुलिस द्बारा आवास निर्माण मे रोक लगाये जाने की बात कही,जिसके बाद केन्द्रीय राज्यमंत्री ने एसडीएम मोहनलालगंज को फोन कर गरीबो को मिले प्रधानमंत्री आवासो के निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये।एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने नायाब तहसीलदार समेत राजस्वटीम को मौके पर भेजकर जांच करायी तो आबादी दर्ज गांटा स०-118 पर लाभार्थी परिवारो द्वारा बीते क ई दशको से कब्जे वाली जमीन पर होना पाया गया ओर हनुमान मंदिर के नाम दर्ज गांटा स०-119 की जमीन पूर्णतया सुरक्षित मिली,जांच रिपोट मे आवास निर्माण सही पाये जाने पर

एसडीएम ने निगोहां इंस्पेक्टर विनोद यादव को लाभार्थी परिवारो के आवासो के निर्माण कराये जाने में अवरोध लगाने वाले दबंगो के विरूद्व कार्यवाही के निर्देश देने के साथ ही आवासो के पु:न निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये।जिसके बाद लाभार्थी परिवारो ने मगंलवार को अपने-अपने आवासो का निर्माण पु:न शुरू किया ओर केन्द्रीय राज्यमंत्री व तहसील प्रशासन का आभार प्रकट किया।वही गरीबो के आवास निर्माण में अड़गा लगाने वालो की चारो तरफ किरकिरी हो रही है।

About Author@kd

Check Also

अवैध अस्पतालों पर नकेल कसेगा स्वास्थ्य विभाग

    *माल सीएचसी अधीक्षक संदीप सिंह ने अस्पताल को नोटिस चस्पा कर सीज करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!