महिला की बात सुनते ही पुलिस कर्मियों में हड़कंप
प्रेमी के बेवफाई से क्षुब्ध होकर विषाक्त पदार्थ खाया
कासगंज, । कासगंज जनपद की सदर कोतवाली में एक विवाहिता के विषाक्त पदार्थ खाकर पहुंचने से अफरा तफरी का माहौल हो गया। महिला ने कोतवाली में आकर बताया साहब मैंने जहर पर खा लिया है। महिला की बात सुनते ही पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। अस्पताल में भर्ती कराया है।महिला हरियाणा के रहने वाली है और उसने प्रेमी के बेवफाई से क्षुब्ध होकर विषाक्त पदार्थ खाया है। महिला ने पुलिस को बताया कि वह हरियाणा के गुरुग्राम जिले के खंडसा में रहने वाली है। वहां बिल्सी का संजय फल की ठेल लगता था। उसका संजय से प्रेम प्रसंग हो गया। उससे मिलने वह बिल्सी आई थी।संजय उसे कासगंज छोड़ गया और अपना मोबाइल बंद कर लिया। इससे परेशान होकर उसने बाजार से कीटनाशक दवा खरीदकर खा ली। इसके बाद वह कोतवाली पहुंच गई। अस्पताल में महिला की हालत ठीक है। उसके तीन बच्चे हैं, पति को सूचना दे दी गई है। महिला ने कोई हल्का विषाक्त खाया वह पूरी तरह स्वस्थ्य है। – डा. आकाश सीएससी प्रभारीहरियाणा की महिला कोतवाली आई उसने बताया कि उसने जहर खाया है। जिसे अस्पताल भिजवाया गया। पति को सूचना दे दी गई है। पति जो भी कार्रवाई चाहेगा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। – रमेश भारद्वज इंस्पेक्टर