खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ | पीजीआई क्षेत्र में रविवार रात प्रेम विवाह करने के बाद नवविवाहिता ने पति से विवाद के बाद दूसरे कमरे में अपने को बंद कर दुपट्टे के सहारे फांसी का फंदा बना अपनी जान दे दी | पति ने खिड़की से लटका देख शोर मचाया तो आसपास के पड़ोसी एकत्र हो गए और कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सुचना दी | मौके पर पहुंची पीजीआई पुलिस ने दरवाजा तोड़ विवाहिता का शव फंदे से उतार लोकबंधु अस्पताल भेज दिया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया | पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
मूलरूप से कानपुर देहात का रहने वाला शिवम लखनऊ के लौंगा खेड़ा में रहकर फ्लावर डेकोरेशन का काम करता है तीन माह पूर्व 25 मार्च को 20 वर्षीय अर्पिता उर्फ जुली से कोर्ट में विवाह किया था | रविवार रात पति पत्नी में विवाद हुआ था जिसपर विवाहिता ने अपने पति को दूसरे कमरे में धक्का दे बंद कर दिया था और खुद गुस्से में आकर कमरे में जा दरवाजा बंद कर दुपट्टे के सहारे फांसी का फंदा बना फांसी लगा ली | किसी तरह बाहर निकले पति ने पत्नी को खिड़की से फंदे से लटका देखा तो चीख पुकार मचाने लगा | पति की आवाज सुन पडोसी एकत्र हो गए और कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दिए | सूचना पर पहुंची पीजीआई पुलिस ने दरवाजा तोड़ विवाहिता को फंदे से उतारा और लोकबंधु अस्पताल भेज दिया जहाँ डॉक्टरों ने विवाहिता को मृत घोषित कर दिया | कृष्णा नगर पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | पीजीआई इंस्पेक्टर ब्रजेश चंद्र तिवारी के मुताबिक मृतका के परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं मिला है | शिकायत मिलने पर कार्यवाई किया जाएगा |