Breaking News

एसटीएफ ने पकड़ी अवैध शराब की खेप, 

 

ट्रक में दो तस्कर भी गिरफ्तार

 

 

 

प्रयागराज, । एसटीएफ ने शनिवार देर रात नवाबगंज हाइवे से अंतरराज्यीय शराब तस्करों के गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। ट्रक में लदी 265 पेटी अवैध शराब भी बरामद की। पूछताछ में पता चला कि अवैध शराब की यह खेप राजस्थान से बिहार ले जाई जा रही थी। गैंग के मुख्य सरगना का भी नाम सामने आया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ ने राजस्थान पुलिस से मदद मांगी है।एसटीएफ के सीओ नवेंदु सिंह को कुछ दिन पहले जानकारी मिली कि अंतरराज्यीय शराब तस्कर राजस्थान से उप्र के रास्ते बिहार में अवैध शराब की तस्करी कर रहे हैं, जबकि बिहार में शराब प्रतिबंधित है। सीओ ने टीम को लगाने के साथ ही मुखबिरों का जाल बिछाया। शनिवार देर रात मुखबिर ने खबर दी कि एक ट्रक में लदी अवैध शराब नवाबगंज स्थित हाइवे से गुजरने वाली है। सूचना मिलते ही एसटीएफ ने नेशनल हाइवे बूथ नंबर पांच के पास घेराबंदी कर दी। कुछ ही देर में ट्रक आया तो उसकी तलाशी ली गई। उसमें एक तहखाना बनाया गया था। पुलिस ने तहखाने को खोला तो उसमें शराब की पेटी थी। ट्रक चालक चन्नर उर्फ चंदन भारती निवासी मिठरा खुर्द थाना घौरी मन्ना जनपद बाड़मेर राजस्थान व खलासी शंकरनाथ गोस्वामी निवासी रामदेरिया थाना बाड़मेर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रक को थाने लाया गया।सीओ नवेंदु सिंह ने बताया कि 265 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है, जिसकी कीमत करीब 20 लाख है। दोनों ने पूछताछ में बताया कि अजमेर से शराब लादी गई थी। रामलाल नामक व्यक्ति ने शराब को समस्तीपुर बिहार पहुंचाने को कहा था। उसने वहां पहुंचकर फोन करने की बात कही थी। वहां के शराब तस्करों से रामलाल का ही संपर्क है और रुपये की आनलाइन पेमेंट होती है। बिहार में शराब प्रतिबंधित है, जिस कारण वहां दोगुने दाम पर इसकी बिक्री होती है। दोनों ने बताया कि बिहार तक शराब पहुंचने के लिए उनको भाड़े के तौर पर 50 हजार रुपये दिए गए थे। एसटीएफ ने रामलाल के मोबाइल नंबर पर फोन लगाया, लेकिन वह स्विच आफ मिला। सीओ का कहना है कि रामलाल की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। उसके पकड़े जाने के बाद गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में पता चलेगा।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!