Breaking News

महिलाओं ने लगाया 98 हजार का चूना

 

 

 

थैला काटकर तीन महिलाओं ने किया 98 हजार रूपए चोरी

 

 

मुजफ्फरनगर, । मीरापुर कस्बे में बैंक से रुपये निकालने के बाद बाजार में चप्पल खरीद रहे एक व्यक्ति का थैला काटकर तीन महिलाओं ने 98 हजार रूपए चोरी कर लिए।गांव खेड़ी सराय निवासी युसुफ पड़ाव चौक स्थित जिला सहकारी बैंक से 98 हजार रुपये निकालने के बाद मुख्य बाजार में एक दुकान पर चप्पल खरीद रहा था। इस दौरान तीन महिलाएं यहां पर पहुंची तथा पीडि़त के बराबर में बैठ गईं। महिलाएं पीडि़त का थैला काटकर उसमें रखे 98 हजार निकालकर फरार हो गईं। पीडि़त ने जब चप्पल रखने के लिए थैला खोला तो उसमें रुपये नहीं थे। पुलिस पीडि़त से पूछताछ करने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले में जुटी है। इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। आरोपित महिलाएं जल्द ही पकड़ी जाएंगी।सीसीटीवी फुटेज में चोर महिलाएं बैंक से ही पीडि़त व्यक्ति का पीछा करते हुए दिखाई दे रही हैं। बता दें कि कुछ माह पूर्व भी ठग महिलाओं ने एक सराफ की दुकान पर असली जेवरात को नकली से बदल दिया था। एक चोर महिला ने कपड़े की दुकान से चोरी की थी, जिसकी वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई थी।नवरात्र व रमजान होने के चलते जगह-जगह पुलिसकर्मियों की डयूटी लगी हुई है। इतना ही नही दिन में दो से तीन बार एंटी रोमियो टीम व इंस्पेक्टर दिनेश कुमार पुलिस बल के साथ प्रतिदिन गश्त कर रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद भी कस्बे में चोर बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!